वृक्षारोपण कर मनाई राम वाजपेई की जयंती

वृक्षारोपण कर मनाई राम वाजपेई की जयंती
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड)- महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेज़ी माध्यम)रायपुर कार्यवाहक संस्था प्रधान नवीन कुमार बाबेल,ने बताया कि राम वाजपेई की जयंती वृक्षारोपण कर मनाई गई । इको क्लब प्रभारी रवि टेलर व हरदेव गुर्जर के निर्देशन में विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया ।

Tags

Next Story