रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भेंट करेगा 101 गणेश प्रतिमाएं

X
By - vijay |26 Aug 2025 11:50 PM IST
भीलवाड़ा | श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के अन्तर्गत भीलवाड़ा शहर में सार्वजनिक रूप से विभिन्न गली मौहल्लों में गणेशजी के पण्डाल बनाकर डांडीया आयोजित किए जा रहे हैं ! जिसमें भक्तगण मस्ती में झूमते गाते नृत्य करते हुए भगवान गणेश जी की वन्दना करेंगे !
इस अवसर पर श्री गणेश भक्तों को प्रोत्साहित करने हेतु स्वर्गीय श्री रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा द्वारा एक सौ एक छोटी गणेश मूर्तियां भेंट की जा रही है !
यह जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक अनिल सोडाणी एवं एडवोकेट मोहित सोडाणी ने बताया कि शहर में कुल दस पण्डालों में यह छोटी गणेश मूर्तियां आयोजकों व भक्तों को भेंट की जा रही है ! इसके अतिरिक्त भी अन्य ईच्छुक आयोजकगण यह मूर्तियां लेने हेतु सम्पर्क कर सकते हैं !
Next Story
