रामू हत्याकांड- लूटे गहने खरीदने वाले सर्राफा व्यापारी को भेजा जेल

भीलवाड़ा । भीमडिय़ास गांव की रामूदेवी की हत्या कर लूटे गये गहने खरीदने के आरोप में पुलिस अभिरक्षा में चल रहे चित्तौडग़ढ़ के सर्राफा व्यापारी को रिमांड खत्म होने पर सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि भीमडिय़ास गांव की रामूदेवी पर 2 अप्रैल की रात गहने लूट के दौरान दो बदमाशों ने हमला कर दिया था। घायल रामूदेवी की बाद में जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। हत्या के इस मामले में मांडल पुलिस ने 27 अप्रैल को शंकर कालबेलिया व सुरेश मोंग्या को गिरफ्तार कर पूछताछ की । आरोपितों ने महिला से लूटी गई नथ व चूडिय़ां चित्तौडग़ढ़ के प्रतीक 22 पुत्र अमन सोनी को 22 हजार रुपये में बैचना कबूल किया। इस पर पुलिस ने प्रतीक को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था, जिसकी निशानदेही से पुलिस ने गहने बरामद कर लिये। सोमवार को रिमांड खत्म होने पर प्रतीक को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।