सवाईपुर क्षेत्र में रांदा पोवा आज, रंगोत्सव कल

X
By - vijay |20 March 2025 12:22 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में शीतला सप्तमी का पर्व कल शुक्रवार को मनाया जाएगा, इस दिन रंगो की होली खेलने के साथ ही ओलिया पापड़ी की मान मनुहार की जाएगी । क्षेत्र में आज शाम को घरों में महिलाओं द्वारा विभिन्न व्यंजनों का रांदा पोवा किया जाएगा, वहीं कल दूसरे दिन शुक्रवार को शीतला सप्तमी का पर्व मनाया जाएगा, जिसमें महिलाएं ठंडे पकवान का शीतला माता को भोग लगाकर पूजा अर्चना करेगी, वहीं दिन में रंगों का उत्सव मनाया जाएगा तथा एक दूसरे की ओलिया पापड़ी की मनुहार की जाएगी ।।
Next Story
