रंगीलो राजस्थान’’ राज्य कला प्रदर्शनी का समापन

रंगीलो राजस्थान’’ राज्य कला प्रदर्शनी का समापन
X

भीलवाड़ा - स्थानीय आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा एवं जिला प्रशासन भीलवाड़ा द्वारा राजस्थान दिवस 2025 के उपलक्ष में पाँच दिवसीय राज्य कला प्रदर्शनी रंगीला राजस्थान का समापन आज 3 मार्च 2025 को सांय 5 बजे ग्रामीण हाट कला दीर्घा में सम्पन्न हुआ।

जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि पाँच दिवसीय कला प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर रमा कत्थक संस्थान की छात्राओं द्वारा राजस्थानी एवं अर्द्धशास्त्रीय गीतों पर आधारित ’’पीया बावरा रे’’, ’’सबसे पहले हम भारतवासी’’ आदि गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने समा बाँध दिया।

इस अवसर पर भीलवाड़ा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं समस्त कलाकारों को आमंत्रित अतिथियों ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कत्थक गुरू रमा पचिसिया ने किया। इस अवसर पर पद्मश्री जानकीलाल भाड़ ने कलाकी संस्कृति हमारे धरोहर है। इसे समझना एवं संवर्द्धन के लिये इसतरह के आयोजन होने चाहिये। साथ ही राज्य कला प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी कलाकारों के उज्जवल भविष्य कीकामना की।

विधायक अशोक कोठारी ने भीलवाड़ा के कला के विकास के लिये हर संभव प्रयास कीबात कही।

कार्यक्रम में विधायक अशोक कोठारी, पद्मश्री जानकी भाँड़, समाजसेवी लक्ष्मीनारायण डाड थे।

Tags

Next Story