पॉलिथीन हटाओ–पर्यावरण बचाओ संदेश के साथ रंगोली कार्यक्रम आयोजित

भीलवाड़ा। सूचना केन्द्र चौराहा, भीलवाड़ा पर चित्रकार सेवा संस्थान, भीलवाड़ा के तत्वावधान में पॉलिथीन हटाओ–पर्यावरण बचाओ विषय पर रंगोली पेन्टिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिनांक 21 दिसंबर 2025 को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में भीलवाड़ा के विभिन्न चित्रकारों ने रंगोली के माध्यम से आमजन को पॉलिथीन के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। रंगोली कला के जरिये पर्यावरण संरक्षण और पॉलिथीन के बहिष्कार का प्रभावी संदेश प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर चित्रकार शिरीष प्रजापत, अमित लौहार, देवराज सिंह पंवार, सोहन नायक, लोकेश जोशी सहित अन्य कलाकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बाबूलाल जोशी, राजेन्द्र सिंह भाटी, किरण सिंह भाटी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। आयोजन को आमजन का सकारात्मक समर्थन प्राप्त हुआ।
