गुरलां में रणजीत सागर तालाब ओवरफ्लो, पर्यटकों के लिए आकर्षण बना

गुरलां में रणजीत सागर तालाब ओवरफ्लो, पर्यटकों के लिए आकर्षण बना
X


गुरलां भीलवाड़ा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 758 स्थित गुरला का रणजीत सागर तालाब पर्यटन स्थल के रूप में आकर्षित करता है जो भी व्यक्ति उदयपुर भीलवाड़ा हाईवे से निकलता है अपने ओर आकर्षित करता है देखने के साथ ही अपनी सेल्फी लेना नही भुलता है क्षेत्र में बिति रात को जोरदार बारिश ने रणजीत तालाब की 11 फिट भराव क्षमता को पूरी कर दो फिट की रपट चालू हो गई जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा रणजीत सागर तालाब ऑवरफ्लॉ हो कर यह पानी लावडा का बाडा, मोमी, चावडेडी, गाडरमाला, देवली आदि गांवों में सेजा होगा इन गांव में जलस्तर बढेगा

ऑवरफ्लॉ पानी ने गुरलां - मांडलगढ़ रोड पर लावड़ा का बाड़ा के पास रोड पर दो फिट पानी ऊपर चल रहा है जिससे आमजन को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है

रणजीत सागर तालाब किनारे चार्ट, पानी पुरी, कचोरी, फल फ्रुट, सिघाडे आदि की स्टाइले दिखाई देती है इस चौपाटी पर नास्ते खाने पिने का आनंद ले सकते हैं

सत्यनारायण सेन गुरला ने बताया कि जो भी लोग तालाब के पास से आतें जातें हैं वह तालाब को देखने व सेल्फी लेने से नहीं चुकते है

Tags

Next Story