सिंगोली चारभुजा में राव समाज की बैठक आयोजित

सिंगोली चारभुजा में राव समाज की बैठक आयोजित
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड ) कस्बे के निकटवर्ती सिंगोली चारभुजा मे रविवार को अखिल भारतीय जाटों के राव समाज धर्मशाला में राव समाज की बैठक आयोजित हुई। जिसमें समाज के वरिष्ठ जनों एवं गणमान्य लोगों लोग उपस्थित हुए। जिसमे शंकर लाल सिगदार, रामेश्वर रेवल, प्रकाश बराला , लादू सिगदार, जगदीश चारण आदि कई लोग उपस्थित हुए तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का निर्णय किया गया एवं शिक्षा पर बढावा देने पर जोर किया गया। तथा त्रिवेणी संगम महादेव में समाज द्वारा घाट निर्माण किया जा रहा उस चर्चा की गई ओर समाज के वरिष्ठजनो व गणमान्य लोगो द्वारा नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमे ।‌ संरक्षक लादु लाल सिगदार व प्रकाश बराला,अध्यक्ष मिठ्ठु लाल रेवल भांड का खेड़ा, उपाध्यक्ष उदय लाल सिगदर रानीखेड़ा, दिनेश चारण बन का खेड़ा, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र बराला बन का खेड़ा, सचिव भगवान जागा कांदा, सहसचिव जगदीश चारण सुवाणा , संगठन मंत्री राजकुमार रेवल, शंकर लाल पोरवाड, रतन लाल गोरेर, राजकुमार सुनडालका, गोपाल मानका, देवी लाल टूटू, राधेश्याम मानवत, कैलाश टूटू, धनराज रेवल ,लादू बराला को बनाया गया एंव मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार कावा बन का खेड़ा को बनाया गया। इस बैठक में नई कार्यकारिणी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इसी दौरान समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित हुए । जिसमे शंकर लाल रेवल, रामेश्वर रेवल, लादू सिगदार, प्रकाश बराला मिट्ठू लाल रेवल, दिनेश चारण, उदय लाल सिगदर भगवान जागा कांदा, भूपेंद्र बराला, राजू रेवल, भैरु लाल रेवल, गजेंद्र बराला ,धनराज रेवल , मंगल कुमार रेवल, कालू सिगदार, गोविंद सिकदर , देवीलाल जालिया , राजू मानपुरा ,शंकर लाल विट्ठलपुरा, शिव लाल विट्ठलपुरा,रतन लाल बोरडा, श्याम लाल , प्रभु लाल रानी खेडा ,गोपाल लाल सराणा, आदि समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

Tags

Next Story