राष्ट्र सेविका के शक्ति संगम पथ संचलन का स्वागत

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा नगर में राष्ट्र सेविका समिति के शक्ति संगम पथ संचलन का भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के निर्देशन में अजमेरा इलेक्ट्रिकल्स मिनी मॉल के सामने प्रताप टॉकीज रोड पर भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। पथ संचलन पर जोरदार पुष्प वर्षा की गई और कार्यकर्ताओं ने फूल नहीं यह चिंगारी है, यह भारत की नारी है, और राणा की जय जय, शिवा की जय जय, भारत माता की जय, वन्देमातरम्, जय श्री राम के जय घोष के साथ वातावरण को गुंजायमान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

उपस्थित कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति की महिलाओं के जज्बे को सराहा और देश व समाज के प्रति उनके समर्पण की प्रशंसा की और संचलन का स्वागत किया।

स्वागतकर्त्ताओं में भाजपा नेता कन्हैया लाल स्वर्णकार, पूर्व सभापति विनोद अग्रवाल, राधेश्याम सोमानी, रामगोपाल अग्रवाल, आनंद चपलोत, गिरिराज अजमेरा, छीतरमल गैंगट, चेतन मानसिंहका, अनिल जोशी, गोपाल विजयवर्गीय, बाबूलाल टाक, कैलाश जीनगर, गजेंद्र सिंह राठौड, संजय राठी, कमल कोठारी, एड.राघव आचार्य, राजकुमार पगारिया, दिलीप सोनी, भागचंद रुगलेचा, राजू जाट, हेमल राठी, सरोज जागेटिया, उर्मिला जोशी, अभिषेक सोमानी, जितेंद्र मूलचंदानी, राकेश जैन, संजय भदादा, मोहन लाल कसारा, हर्ष मेहता, गौरव जैन, अजय पाराशर, युवराज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।


Tags

Next Story