"राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन सोडार-खेडा में धूमधाम से संपन्न"
X
By - vijay |14 Sept 2025 5:49 PM IST
भीलवाड़ा | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुलाबपुरा खंड की सोडार शाखा के स्वयंसेवकों ने रविवार को सोडार गांव और खेडा में पथ संचलन निकाला। इस अवसर पर सोडार शाखा के स्वयंसेवकों ने अनुशासन और उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।
सोडार मंडल कार्यवाह रामदेव ने जानकारी दी कि पथ संचलन का प्रारंभ स्कूल मैदान से हुआ, जो सोडार, खेडा, केसरपुरा होते हुए चौराया व गैर के चौक से होकर पुनः स्कूल मैदान पहुंचा। मार्ग में विभिन्न समाजों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर संचलन का स्वागत किया।
आयोजन के बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए जिला कार्यवाह कमल किशोर ने कहा कि संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंडल स्तर तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विजयादशमी के अवसर पर सभी स्थानों पर स्वयंसेवक संगम जैसे भव्य आयोजन होंगे।
Next Story
