जयघोष के साथ मिलाए राष्ट्रीय स्वयं सेवको ने कदम आसींद में निकाला पथ संचलन

जयघोष के साथ मिलाए राष्ट्रीय स्वयं सेवको ने कदम आसींद में निकाला पथ संचलन
X


आसींद मंजूर

आसींद_ आसींद कस्बे में आज राष्ट्रीय स्वयं सेवको द्वारा पथ संचलन निकाला गया जिसमे बड़ी संख्या में जय घोष के साथ स्वयंसेवक कदमताल मिलाते हुए कस्बे के प्रमुख मार्गों एवं प्रमुख मोहल्ले से निकले वही ऊपर ली हवेली पर पथ संचलन का आसींद हुरडा भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर पालिका उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चुंडावत ने पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का स्वागत किया



, इस पथ संचलन को लेकर जगह जगह पुलिस प्रशासन का माकूल इंतजाम रहा,तथा पूरे पथ संचलन के दौरान आसींद पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश सिंह आसींद थाना अधिकारी हंस पाल सिंह ,सहित आसींद सीओ कार्यालय का जाप्ता और आसींद थाने का जाप्ता तैनात रहा

Tags

Next Story