मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में चूहों का आतंक, तिरमदार परेशान

मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में चूहों का आतंक, तिरमदार परेशान

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में चूहों के आतंक से मरीज और परिजन परेशान है। इस परेशानी को समझते हुए अस्पताल अधीक्षक ने छिड़काव कराने की बात कही है।

मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के शौचालयों, वार्ड और बरामदों में चूहे उछलकूद करते हुए नजर आते है। इस चिकित्सालय में नवजात भी भर्ती रहते है। ऐसे में प्रसूता और परिजनों को नवजातों का ध्यान रखना मजबूरी बन गया है। चूहों ने अस्पताल की दीवारों को भी खोखला कर दिया है। इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ.अरूण का कहना है कि चूहों के नियंत्रण के लिए समय समय पर स्प्रे करवाया जा रहा है और चूहों से निजात दिलायेंगे।

Tags

Next Story