जरूरतमंद परिवारों को किया राशन सामग्री किट वितरण

भीलवाड़ा। श्री यश मैना स्वधर्मी सहायता समिति की ओर से काशीपुरी स्थित शीतल स्वाध्याय भवन में राशन किट वितरण कार्यक्रम नवकार महामंत्र जाप से हुआ । समिति के मंत्री भूपेंद्र पगारिया ने बताया कि कार्यक्रम में महासाध्वी मनोहर कंवर म सा महासती सेवा शिरोमणी ज्ञानकवर म सा आदि ठाना का सानिध्य प्राप्त हुआ। साध्वी प्रतिभाकंवर म सा ने कहा कि परस्परोपग्रहों जीवानाम के आधार पर सभी एक दूसरे के पूरक है। प्राणी मात्र के प्रति वात्सल्य का भाव होना चाहिए और सभी को अपने सधार्मिक भाई बहनों की मदद करनी चाहिए ।
उन्होंने दान की महिमा बताई और दान देने और लेने वाले का महत्व बताया कि एक के बिना दूसरा अधूरा है। अंत में महासाध्वी ज्ञानकंवर म सा ने सभी को मांगलिक दिया। उपाध्यक्ष प्रमोद सिंघवी ने बताया कि आज का किट वितरण सबर देवी बाबेल की पुण्यस्मृति में लक्षमण सिंह अनुराग बाबेल परिवार द्वारा किया गया । स्वर्गस्थ आत्मा की शांति के लिए दो लोगस का ध्यान किया गया। कार्यक्रम में सुशील चपलोत, पारसमल टुकलिया,नवरतन मल बापना,धर्मीचंद नंदावत, रिखब भंडारी, मानमल डांगी, आर के जैन,दीपक खारीवाल आदि उपस्थित थे।