दशहरा पर्व पर तख्तपुरा गांव में किया गया प्रथम बार रावण दहन

दशहरा पर्व पर तख्तपुरा गांव में किया गया प्रथम बार रावण दहन
X



हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव) नगर पालिका हमीरगढ़ के तख्तपुरा गांव में किया गया प्रथम बार 21 फीट ऊंचे रावण का दहन , दशहरा का इतिहास रामायण में महत्वपूर्ण दिन था , क्योंकि यह भगवान राम की राक्षस राजा रावण पर विजय का प्रतीक है, जब उन्होंने अपनी पत्नी सीता को बचाया और उन्हें अयोध्या वापस लाए। यह दस दिनों तक लड़ा गया युद्ध है और दसवाँ दिन, जिसे विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता । ये त्योहार भारतीय संस्कृति में वीरता का पूजक और शौर्य का उपासक है यह पर्व लोगों के मन में नई ऊर्जा, बुराई पर अच्छाई की जीत की सीख, लोगों के मन में नई चाह और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आता । लोगों में हिन्दू धर्म के प्रति जागृति एवं नए विचारों के साथ यह समझ पाना कि पाप पर पुण्य की विजय हमेशा होती है । इस बार प्रथम आयोजन पर तख्तपुरा ग्रामीणों एवं बच्चों में रावण दहन के प्रति बहुत उत्साह है ग्रामीणों ने बताया कि आने वाले समय में भी इसी तरह इस त्योहार को सभी मिलकर बड़े धूमधाम से मनाएंगे ।

Tags

Next Story