सिंगोली चारभुजा में रावणा राजपूत समाज की बैठक शनि अमावस्या पर


आकोला(रमेश चंद्र डाड) सिंगोली चारभुजा स्थित रावणा राजपूत धर्मशाला में शनि अमावस्या को समाज की बैठक आयोजित की जायेगी । समाज सेवी कालू सिंह मेहताजी का खेड़ा ने बताया कि सुबह 10 बजे समाज के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक में धर्मशाला नव निर्माण पर चर्चा करते हुए धर्मशाला विकास कार्यों की देख रेख करने के किए विकास समिति का गठन किया जाना है साथ ही माण्डलगढ़ तहसिल समाज अध्यक्ष बनाने पर भी चर्चा की जायेगी । धर्मशाला में बड़े बर्तन भगोना ,फरचा की आपूर्ति व खुले मैदान में चद्दर लगा ने पर भी विचार किया जाएगा ।

Tags

Next Story