रावणा राजपूत समाज की बैठक आयोजित

X
By - vijay |21 Nov 2025 4:12 PM IST
आकोला( रमेश चन्द डाड़) सिंगोली चारभुजा में रावणा राजपूत समाज की बैठक सिंगोली श्याम मंदिर परिसर स्थित रावणा राजपूत धर्मशाला में आयोजित हुई । कालू सिंह मेहता जी का खेड़ा ने बताया कि बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन शुभ मुहूर्त में तिथि तय करना व धर्मशाला विकास समिति बनाने पर विचार किया गया । नव निर्माण कार्यों पर चर्चा करते हुए धर्मशाला में फर्सी लगाने व सीमेंट के चद्दर लगाने का प्रस्ताव लिया गया । बैठक में कालू सिंह मेहताजी का खेड़ा ,भेरू सिंह देवी सिंह जी का खेड़ा ,लादू सिंह जावलियों का खेड़ा शंभू सिंह बागीत , बालू सिंह लाडपुरा , गोपी सिंह ,गणपत सिंह, शंभू सिंह सिंगोली सहीत समाज के सभी प्रबुद्धजन उपस्थित थे ।
Next Story
