बड़े मंदिर से चांदी के बेवान में राम लक्ष्मण पहुंचने पर हुआ रावण दहन

बड़े मंदिर से चांदी के बेवान में राम लक्ष्मण पहुंचने पर हुआ रावण दहन
X

भीलवाड़ा श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़े मंदिर से आज दशहरे के महापर्व पर भगवान श्री चारभुजा नाथ की शोभायात्रा साय 4 बजे चांदी के बेवान मैं राम लक्ष्मण विराजित करा कर जुलूस शुरू हुआ बेन्ड बाजो के साथ चांदी का बेवान निकला,जो 6:30 बजे दशहरा प्रांगण तेजाजी चौक तालाब पर पहुंचा, बड़े मंदिर से बेवान की पौराणिक परंपरा रही है ,कि बड़े मंदिर के पुजारी राम लक्ष्मण सीता में से सीता मैया को पहले ही रपट के बालाजी के यहां ले जाते हैं, बैवान में यहां से राम लक्ष्मण विराजित होकर ट्रस्टियों द्वारा ले जाया जाता है

ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि राम लक्ष्मण विराजित बेवान के पहुंचने पर रावण वध एवं दहन के बाद रपट के बालाजी बेवान पहुंचता है वहा कुछ समय विश्राम कर वहां पर विजयादशमी की कथा गांव व्यास राजेंद्र व्यास ने की यहां पर भजन आरती एवं प्रसाद वितरण के बाद यहां से राम लक्ष्मण सीता विराजित होकर पंचमुखी दरबार पहुंचे यहां पर भक्त जनों द्वारा भजनों की विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए, फिर आरती के बाद राम लक्ष्मण सीता का जत्ती जी की कुई धान मंडी होते हुए देर रात पुन: बडा मंदिर पहुंचे

Next Story