बारिश से गिरी कच्ची केलु पॉश पोल

बारिश से गिरी कच्ची केलु पॉश पोल
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती चावंडिया गांव में मंगलवार रात को बारिश के चलते एक कच्ची केलुपॉश मकान की पोल धराशाई हो गए । गनीमत रही की इसमें कोई जनहानि नहीं हुई । ग्रामीण शंकरलाल जाट ने बताया कि गांव में जोधा लाल जाट का कच्चा केलुपॉश मकान की पोल मंगलवार रात्रि को बारिश के दौरान अचानक भर-भरा कर गिर गए । लेकिन गनीमत रहेगी उसे वक्त वहां कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि यहां पर मां व बेटे साथ में रहते हैं जो बारिश के चलते मां बड़े बेटे के वहां रहने चली गई, यहां बकरियां बंधी हुई थी जो बाल-बाल बच गई ।।

Tags

Next Story