ढीकोला का रावत वाला तालाब फूटा
X
भीलवाड़ा । शाहपुरा जिले में तेज बरसात का दौर जारी है। तेज बरसाज के चलते ढीकोला का रावत वाला तालाब फूट चुका है। तालाब से गुजर रहे विद्युत लाईन के पोल भी टेढे हो गए है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह विद्युत लाईन भीलों का झोंपड़ा में जा रही है। तालाब का पानी उम्मेद सागर बांध की ओर तेज गति से बहाव जारी है ।
Next Story