तिलस्वां महादेव मंदिर में रिसीवर नियुक्त , बाजार रहे बंद
बिजोलिया (दीपक राठौर)। क्षेत्र के तिलस्वां महादेव के मेला ग्राउंड मे आम सभा रखी गई , इस दौरान तिलस्वां के बाजार बंद रहे।
गुरुवार को श्री तिलस्वां महादेव संघर्ष समिति के बैनर तले मौजूदा मंदिर ट्रस्ट के चुनाव व आय- व्यय सहित व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध के चलते उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह के आदेश पर नियुक्त रिसीवर बिजोलियाँ तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।
रिसीवर ने मंदिर ट्रस्ट सचिव के ऑफिस को सील कर आगामी आदेश तक यथा स्थति ऱखने का का नोटिस चस्पा किया। करीब चार घंटे बैठक चली जिसमें ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश चंद्र अहीर के आलावा सचिव अनुपस्थित रहे जिसे लेकर लोगों ने रोष व्याप्त जताया।
श्री तिलस्वां नाथ संघर्ष समिति द्वारा मौजूदा रिसिवर तहसीलदार बिजोलियाँ इमरान खान को ज्ञापन दिया जिसमें श्री तिलस्वां महादेव में ट्रस्ट का नवीन गठन हो , ज्ञापन में पूर्व तय दिनांक अनुसार आज दिनांक 5/9/24 को ट्रस्ट और क्षेत्रवासीयो के मध्य कुछ स्थानिय मुद्दों पर चर्चा करनी थी । लेकिन - क्षेत्रवासी तो एकत्रीत हुए लेकिन दूसरा पक्ष ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थिति नहीं हुए।