आंगनबाड़ी पाठशाला सोडास में रेसिपी ट्रायल प्रोग्राम का आयोजन

X
By - मदन लाल वैष्णव |19 Nov 2025 1:13 PM IST
भीलवाड़ा। आंगनबाड़ी पाठशाला सोडास में रेसिपी ट्रायल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित अर्पण सेवा संस्थान के सहयोग से किया गया। अर्पण सेवा संस्थान की क्लस्टर सुपरवाइजर हुसैना बानू द्वारा रेसिपी ट्रायल कार्यक्रम के लक्ष्य और उद्देश्य समझाए गए।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल अध्यापक राधेश्याम जीनगर ने कुपोषण को कम करने तथा पोषाहार की गुणवत्ता में सुधार लाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। केंद्र पर बनने वाले भोजन को अधिक पौष्टिक और स्वादिष्ट बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की रेसिपी विधियां बताई और प्रदर्शित की गईं।
कार्यक्रम में कार्यकर्ता मंजू जोशी, आशा लीला गुर्जर और सहायिका मांगी देवी ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
Tags
Next Story
