आंगनबाड़ी केंद्र पर रेसिपी ट्रायल और सुपोषण दिवस आयोजित

X
By - vijay |5 Jan 2026 7:41 PM IST
बेरा भेरुलाल गुर्जर क्षेत्र के ईरास पर आयोजित रेसिपी ट्रायल और सुपोषण दिवस में गर्भवती और धात्री महिलाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम में सभी को गर्भावस्था के दौरान सही खान-पान और समय-समय पर टीकाकरण करवाने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
अर्पण सेवा संस्थान और अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के क्लस्टर सुपरवाइजर बबलू बलाई ने महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभों के बारे में बताया। आंगनबाड़ी केंद्र से कार्यकर्ता सरोज खण्डेलवाल, आशा सहयोगिनी लाड देवी धोबी, सहायिका माया चौधरी और अन्य महिलाएं भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
Next Story
