नेट बाॅल को विश्वविद्यालय खेल कैलेंडर में जोड़ने की अनुशंसा

नेट बाॅल को विश्वविद्यालय खेल कैलेंडर में जोड़ने की अनुशंसा
X

भीलवाड़ा। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में नेट बाॅल को खेल कैलेंडर में जोड़ने की मांग की गई है। कुणाल सिंह राणावत महानगर सह मंत्री एबीवीपी‌ व सुमित्रा पुरबिया छात्र संघ अध्यक्ष कन्या महाविद्यालय के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने विधायक अशोक कोठारी को पत्र देते हुए आग्रह किया कि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में नेट बाॅल को खेल कैलेंडर में जोड़ा जाए।

इस पर विधायक कोठारी ने डॉ. प्रेमचंद बेरवा, उपमुख्यमंत्री (उच्च शिक्षा मंत्री) व कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (खेल मंत्री) को पत्र व मेल कर आग्रह किया कि राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय में नेट बाल को खेल कैलेंडर में जोड़ रखा है, किंतु महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर से संबद्ध महाविद्यालय में नेट बाॅल को खेल कैलेंडर में नहीं जोड़ा है, जिससे कई प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं जिन्होंने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर पर अपने विद्यालय का नेट बॉल खेल में नेशनल तक प्रतिनिधित्व किया है। आज उक्त खेल एमडीएसयू के खेल कैलेंडर में शामिल नहीं होने के कारण मजबूरन घर से दूर अन्यत्र स्थान पर एडमिशन लेकर पढ़ाई पूर्ण करनी पड़ रही है अथवा कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हतास होकर खेल को छोड़ चुके हैं, इसलिए महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर को आदेशित कर उनके संबंध सभी महाविद्यालयों में चालू सत्र से ही नेट बाॅल को खेल कैलेंडर में जोड़ने का आदेश करवाया जाए।

इस दौरान गुंजन रेगर, दीपा जाट, मंसा जाट, पूजा वैष्णव, रितिका कुमारी, शिक्षा चौधरी, मैना कंवर शेखावत, डिंपल कंवर शेखावत, चेतन गवारिया आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

Next Story