वेटलैंडमें नियमविरुद्ध सेवन वंडर्स बनाने वाले अधिकारियों में राशि वसूल करें

वेटलैंडमें नियमविरुद्ध सेवन वंडर्स बनाने वाले अधिकारियों में राशि वसूल करें
X

भीलवाड़ा |एनजीटी व सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में दिये गये आदेश के मद्देनजर पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने 2022 में अजमेर की प्रसिद्ध आनासागर झील की भूमि पर नियमविरुद्ध रूप से सेवन वन्डर्स एवं फुड कोर्ट निर्माण के जिम्मेदार अधिकारियों से इनके निर्माण में स्वर्च हुई सेवन वन्डर्स की 11.12 करोड़ एवं फूड कोर्ट की 8.62 करोड की राशि वसूल करने एवं इनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है।

जाजू ने बताया कि एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट द्वारा आनासार झील के किनारे वेटलैंड में मास्टर प्लान का उल्लंघन कर स्मार्ट सिटी के तहत बनाये गये सेवन वंडर्स में बनाई गई सात अजूबों की प्रतिकृ‌तियां तोड़ने के आदेश दिये थे जिस पर प्रतिकृ‌तियों को तोड़ा जा रहा है एवं फूड कोर्ट पूर्व में 7 अप्रैल को तोड़ा जा चुका है। अधिकारियों द्वारा नियमविरुद्ध कार्य करने से जनता की गादी कमाई का 20 करोड़ रुपया बर्बाद हुआ है।

Tags

Next Story