डाक्टर्स डे पर रेडक्रास के डाक्टर्स का सम्मान

डाक्टर्स डे पर रेडक्रास के डाक्टर्स का सम्मान
X

भीलवाड़ा 'डाक्टर्स डे' के अवसर पर चैयरमेन लादू राम बांगड़, वाईस चैयरमेन केजी तोषनीवाल, मानद सचिव रमेश मून्दडा़, कोषाध्यक्ष कंवर लाल पोरवाल के नेतृत्व मे रेडक्रास जिला शाखा द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों को देखते हुए एमपीएस स्कूल छापरी द्वारा संस्था के डाक्टर्स को सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया।

विध्यालय प्रधानाध्यापिका रेखा लोहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान द्वारा इस अवसर पर डा. डी. पी. शर्मा, डा. राजेश जेन, डा. अभिनव शर्मा को रेडक्रास मे दी जा रही सेवाओं के कारण सम्मानित किया जाकर डाक्टर्स डे की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर एमपीएस स्कूल में रेडक्रास डाक्टर्स द्वारा जीवन जीने की कला के साथ स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं के निराकरण पर देनिक दिनचर्या व शारीरिक व्यायाम की जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम का संचालन ओर स्वागत प्रधानाध्यापिका मति रेखा लोहिया द्वारा किया गया।

Tags

Next Story