मंदिर पूर्णाहुति को लेकर रेगर समाज ने निकाली कलश एवं शोभायात्रा

फूलियाकलां ( प्रकाश तोषनीवाल ) । डडवाडिया रेगर समाज कुल देवी माता मंदिर पूर्णाहुति को लेकर कस्बे मे आज समाज की महिलाओं ने भव्य कलश एवं शौभायात्रा निकाली । कस्बे के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरने पर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर कलशयात्रा का स्वागत किया गया ।
डडवाडिया रेगर समाज कुल देवी माता विकास समिति अध्यक्ष पूरणमल डडवाडिया ने बताया कि तेजाजी तालाब पाल स्थित मंदिर पूर्णाहुति कार्यक्रम को लेकर कस्बे मे दो दिवसीय ( 3 एवं 4 मई ) धार्मिक आयोजन किए जा रहे है । इसके तहत आज रेगर समाज की महिलाओं ने गाजेबाजे के साथ कलश एवं शौभायात्रा निकाली । कलशयात्रा तेजाजी थानक से शुरू होकर माली मौहल्ला , धानेश्वर रोड , रामद्वारा चौराहा , सदर बाजार , श्रीराम चौक , रेगर मौहल्ला होती हुई आयोजन स्थल कुल देवी मंदिर पंहुची । कलशयात्रा का ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया है । इस दौरान समाज की 301 महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी वहीं भजनों पर नाचने गाते समाजजन चल रहे थे । आयोजन समिति के संचालक बीरमलाल डडवाडिया ने बताया कि आज कलशयात्रा के तत्पश्चात देव पूजन एवं यज्ञ का आयोजन किया जाएगा तथा रात्रि मे सत्संग का कार्यक्रम होगा । समिति के संरक्षक रामचंद्र डडवाडिया ने बताया कि कार्यक्रम के तहत कल 4 मई को अभिजीत मुहूर्त मे दोपहर सवा 12 बजे मंत्रोच्चार के साथ डडवाडिया रेगर समाज कुल देवी माता मंदिर शिखर पर कलश स्थापना होगी । कलश एवं शौभायात्रा के धार्मिक आयोजन मे फूलियाकलां सहित क्षेत्र से आए सैकड़ो की संख्या मे रेगर समाज के महिला एवं पुरुष मौजूद रहे ।