नगर गांव में 10 साल से नहीं हुई नियमित सफाई, ग्रामीण परेशान

X

भीलवाड़ा |नगर गांव के लोग लंबे समय से सफाई और कचरा प्रबंधन की अनदेखी से परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 10 सालों में गांव में नियमित सफाई नहीं हुई। अगर कभी सफाई होती भी है, तो केवल त्योहारों या खास अवसरों पर ही सीमित रूप से की जाती है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई नालियां टूटी या सही ढंग से नहीं बनी हैं और कचरा फेंकने के लिए कोई उचित सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके कारण कचरे का ढेर लगा रहता है और स्वच्छता व स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में नियमित सफाई और कचरा प्रबंधन की ठोस व्यवस्था की जाए, ताकि स्वच्छता बनी रहे और लोगों को रोजमर्रा की परेशानी न झेलनी पड़े। ग्रामीणों की यह आवाज प्रशासन तक पहुंचाने की जरूरत है।

Next Story