रेखा दाधीच को राजस्थानी भाषा में स्वर्ण पदक मेडल

भीलवाड़ा। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 33 में दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दीक्षांत शिक्षा की समाप्ति नहीं बल्कि, जीवन की शुरुआत होती है जहां से विद्यार्थी अपने अर्जित ज्ञान को समाज एवं देश के हित में प्रयोग करने की दिशा में आगे बढ़ते हैं,
आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह के शैक्षणिक सत्र 2024 के अंतर्गत विभिन्न संख्याओं के मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं प्रायोजित स्मृति पुरस्कार प्रधान किये गए।
जिसमें भीलवाड़ा से रेखा दाधीच पत्नी आदित्य व्यास को राजस्थानी भाषा में उच्च शिक्षा के अंतर्गत स्वर्ण पदक एवं मैडल प्राप्त कर शिक्षा क्षेत्र में अपना नाम किया । राज्यपाल ने तेतऋरिय उपनिषद का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें आचार्य द्वारा दी जाने वाली अंतिम शिक्षा आज भी उतनी ही प्रासंगिक है, उपनिषद के अनुसार विद्यार्थी को सदा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए, और धर्म का आचरण करना चाहिए।
इस आयोजन में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा विशिष्ट अतिथि एवं राज्य मंत्री मंजू बाघमार के साथ समारोह मैं विश्वविद्यालय के डायरेक्टर्स एवं विभिन्न विभाग अध्यक्षों ने भाग लिया संचालन रजिस्टर डॉक्टर बी गर्ग ने किया।
