नववर्ष प्रतिप्रदा को लेकर बैनर व बान्दनवार का विमोचन

नववर्ष प्रतिप्रदा को लेकर बैनर व बान्दनवार का विमोचन
X

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से नववर्ष प्रतिप्रदा को लेकर बान्दनवार व बैनर का विमोचन किया। कार्यक्रम में मध्य प्रांत अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी ने केकड़ी अध्यक्ष महेश मंत्री, सचिव दिनेश वैष्णव, रामचंद्र काकाजी के साथ विमोचन कर परिषद के प्रत्येक सदस्य तक पहुंचाने की बात कही। प्रांतीय प्रकल्प संयोजक महावीर सोनी ने बताया कि नववर्ष पर रंगोली, मांडना, मेहंदी, फरिया, ॐ की पताकाएं, लाइटिंग करें। परिषद की भीलवाड़ा की सभी शहरी सातो शाखाएं वर्ष प्रतिपदा पर शहर के मुख्य चौराहों सहित 14 जगहों पर प्रात: नीम कोपल,मिश्री, कालीमिर्च का प्रसाद वितरण के साथ साथ सभी राहगीरों के तिलक लगा कर नव वर्ष की शुभ कामनाएं देगी एवं शाम को सभी प्रमुख चौराहो पर दीपदान किया जाएगा। विवेकानंद शाखा नगर परिषद, शास्त्री नगर, राम धाम चौराहा, प्रताप शाखा चन्द्रशेखर ,पन्नाधाय, पांसल चौराहा, सुभाष शाखा श्रीजी गेस्ट हाउस, महावीर चौराहा, शिवाजी गार्डन, वीर शिवाजी शाखा अजमेर चौराहा, सांगानेरी गेट, शिवाजी गार्डन, आज़ाद शाखा बस स्टैण्ड, गोलप्याउ चौराहा, कृषि उपज मंडी, भगत सिंह शाखा सूचना केंद्र, रेलवे स्टेशन चौराहा पर कार्यक्रम करेगी। प्रांतीय प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ ने नव वर्ष प्रतिपदा का महत्व बताया।

Next Story