हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की स्थापना दिवस पर स्टीकर का विमोचन

X
By - मदन लाल वैष्णव |26 Nov 2025 4:33 PM IST
भीलवाड़ा। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की स्थापना दिवस के उपलक्ष पर स्टीकर विमोचन कार्यक्रम रखा गया जिला ऑर्गेनाइजर मोहनलाल महरिया ने बताया कि स्टीकर विमोचन का कार्यक्रम जिला मुख्य आयुक्त (CDEO) अरुणा गारू, जिला सचिव नीरज शर्मा के हाथों से करवाया गया जिला मुख्य आयुक्त ने स्काउट गाइड को प्रोत्साहन देने व गतिविधियां सुचारू रूप से चलने के निर्देश दिए और प्रत्येक विद्यालय तक स्काउट गाइड की गतिविधियां करवाई जाने पर जोर दिया साथ ही राजवीर सिंह आदित्य कवर पायल कवर उपस्थित रहे।
Tags
Next Story
