कीर खेड़ा रेल्वे अंडर ब्रिज में भरे पानी से मिली निजात, हलचल की खबर का असर

मांडल (सोनिया सागर)। भीलवाड़ा हलचल न्यूज एप द्वारा प्रमुखता से उठाई गई कीर खेड़ा रेल्वे अंडर ब्रिज में जलभराव की समस्या का असर देखने को मिला है। रेलवे इंजीनियर जगन्नाथ मीणा स्वयं मौके पर पहुंचे और पानी की निकासी का कार्य कराया। लंबे समय से अंडरब्रिज में पानी भराव की समस्या बनी हुई थी, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
समस्या को भीलवाड़ा हलचल न्यूज एप ने प्रमुखता से उठाया गया था, जिसके बाद विभाग हरकत में आया और कार्यवाही की गई। मौके पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक प्रहलाद क़ीर, भंवर क़ीर, शंकर कीर, बरधू क़ीर, लक्ष्मण कीर, रूपलाल कीर, शांतिलाल कीर, कन्हैया लाल क़ीर, पप्पू कीर एवं दूदाराम उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने रेलवे विभाग का आभार जताया तथा भीलवाड़ा हलचल न्यूज एप को धन्यवाद दिया कि उनकी आवाज़ को सही मंच मिला और समाधान हुआ।
