भीलवाड़ा से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी गई राहत सामग्री

भीलवाड़ा -पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भीलवाड़ा के गुरुद्वारा साहिब सिन्धुनगर से राहत सामग्री से भरी दो गाड़ियां रवाना की गई हैं। यह सामग्री सर्व समाज के सहयोग से जुटाई गई है।
सेवादारों ने व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया के जरिए दो दिन में यह राशन और अन्य आवश्यक वस्तुएं एकत्र कीं। इस नेक कार्य में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राहत सामग्री में आटा, दाल, चावल, मसाले, शक्कर, दवाइयां, पानी की बोतलें, दूध पाउडर और पशु आहार जैसी चीजें शामिल हैं। इन्हें अलग-अलग किट बनाकर पैक किया गया है ताकि वितरण में आसानी हो। विजयनगर, ब्यावर, चित्तौड़ और आसपास के शहरों से भी सेवा भीलवाड़ा भेजी गई।
इस सेवा कार्य में सिख संगत के साथ-साथ पंजाबी खत्री समाज, मुस्कान फाउंडेशन और सिंधी समाज सहित सर्व समाज ने भी सहयोग दिया।
गुरुद्वारा साहिब के सचिव ऋषिपाल सिंह ने बताया कि सुबह 9.30 बजे संगत ने चौपाई साहिब का पाठ करके पूरी सृष्टि के भले के लिए अरदास की। इस अवसर पर सांसद दामोदर अग्रवाल और नानकपुरा गुरुद्वारा साहिब के जत्थेदार डॉ. साहब जसवंत सिंह, ज्ञानी करनैल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को पंजाब के लिए रवाना किया।
गुरप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब को इस मुश्किल हालात से उबरने में समय लगेगा और उनकी सेवा भविष्य में भी जारी रहेगी। राहत सामग्री की गाड़ी के साथ सेवा करने के लिए भीलवाड़ा से गुरप्रीत सिंह, दर्शन सिंह, अनमोल सिंह, रौनक सिंह जुनेजा और किंदे वीर भी पंजाब गए हैं।
प्रबंधक कमेटी के दर्शन सिंह, श्रवण सिंह, जसमीत सिंह, नवजोत सिंह, मनप्रीत सिंह और मनिंदर सिंह ने सभी सहयोगियों और उपस्थित संगत का धन्यवाद किया। इस मौके पर ओम पाराशर, विनोद झुर्रानी, पंजाबी खत्री समाज के पदाधिकारी सहित सिख समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
