पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी

भीलवाड़ा -सिन्धुनगर गुरूद्वारा साहिब से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए निरन्तर सहायता भेजी जा रही है। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के माध्यम से सेवा इकट्ठी करने की शुरूआत की गई और देखते ही देखते सर्वसमाज के सहयोग से राशन सामग्री, पीने का पानी और अन्य जरूरत की वस्तुएं गुरूद्वारा साहिब में पहुँच गई। सभी ने आगे बढ़कर इस नेक कार्य में योगदान दिया। 4 सितम्बर को भीलवाड़ा गुरूद्वारा साहिब से सेवादारों के साथ 2 गाड़ी भरकर राहत सामग्री पंजाब भेजी गई।
बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेवा कर लौट कर आए गुरूप्रीत सिंह एवं साथियों ने बताया कि इस विषम परिस्थिति से उभरने में अभी बहुत समय लगेगा। बाढ़ का पानी उतरने के बाद अब दूसरी परेशानियां आने लगी है। खेतों में 4-5 फिट तक रेत और मलबा भर गया है। मकान, गाड़िया, फर्नीचर सभी खराब हो गए है। हमारी तरफ से निरन्तर हर संभव मदद की जाएगी। पंजाबी में हुई तबाही और नुकसान को देखते हुए भीलवाड़ा से सभी समाज मदद के लिए आगे आए और उन्होंने गुरूद्वारा साहिब मंे पंजाब बाढ़ प्रभावितों के लिए सेवा दी।
गुरुद्वारा साहिब के सचिव ऋषिपाल सिंह ने बताया कि नूरी मस्जिद् कमेटी एवं कलम एजुकेशन एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट मुस्लिम समाज ने 8 ऑटो भरकर राहत सामग्री दी और बाढ़ पीड़ितों की सलामती की दुआ मांगी। इसाई समाज भीलवाड़ा द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 70000 रूपए का चैक गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंपा और चर्च के फादर एवं समाजजनों द्वारा पंजाब की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। केदार सोनी ने 150 केरिट बिस्लरी वाटर की सेवा गुरूद्वारा साहिब में दी।
सिन्धी समाज, पंजाबी खत्री समाज, मुस्कान फाउण्डेशन सहित सभी समाज एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा दी गई राहत सामग्री से भरी ट्रक शुक्रवार रात को रवाना की गई जो कि विजयनगर और अजमेर से भी राहत सामग्री लेते हुए पंजाब पहुंचेगी। भीलवाड़ा गुरूद्वारा साहिब से दर्शन सिंह खनूजा, जसमीत सिंह खनूजा, गुरप्रीत सिंह खनूजा, रौनक जुनेजा, अनमोल सिंह कालरा सेवा करने के लिए गाड़ी के साथ ही गए है।
