बुजुर्गों को राहत, बच्चों को अब नहीं मिलेगी eKYC में छूट

भीलवाड़ा .केन्द्र सरकार की आपत्ति के बाद राज्य सरकार ने इस बारे में आदेश जारी कर राजस्थान में अब 5 से 10 वर्ष के बच्चों को ईकेवाईसी के लिए छूट नहीं मिलेंगी। इस आयु वर्ग के करीब 15.41 लाख बच्चों की ईकेवाईसी करवानी होगी। किए। प्रदेश में अब तक राज्य सरकार ने 5 से 10 वर्ष के बच्चों और 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को ईकेवाईसी करवाने के लिए अंगूठे के निशान (थम्ब इम्प्रेशन) नहीं आने के कारण छूट दे रखी थी। ऐसे में खाद्य सुरक्षा योजना में इन दोनों आयु वर्ग के लोगों को ईकेवाईसी के बिना भी परिवार का सदस्य (यूनिट) माना जाता था। अब खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठाने के लिए बच्चों को घर के ईकेवाईसी प्रमाणित वयस्क सदस्य से जुड़ा होना आवश्यक है।
सरकार ने 70 या 70 वर्ष से अधिक उम्र आयु के बुजुर्गों को ईकेवाईसी करवाने के झंझट से मुक्त रखा है। बुजुर्गों के अंगूठे के निशान (थम्ब इम्प्रेशन) में आने वाली परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की ओर से बुजुर्गों को ईकेवाईसी में दी गई छूट को उपयुक्त माना है।