राजनीति पर धर्म का प्रभाव रहे - मुनि कुमार

राजनीति पर धर्म का प्रभाव रहे - मुनि कुमार
X

गंगापुर ( दिनेश लक्षकार)भीलवाड़ा के विधायक गौ भक्त अशोक कोठारी ने अपने गंगापुर प्रवास के दौरान स्थानीय कालू कल्याण कुंज में प्रवासित मुनि प्रसन्न कुमार के दर्शन किए तथा आयोजित संगोष्ठी में भाग लिया। संगोष्ठी में वर्तमान समसामयिक विषय पर मुनि ने कहा कि जन सेवा का एक माध्यम राजनीति है ,सामाजिक क्षेत्र भी समाज सेवा का माध्यम रहा है, सेवा भावना दोनों में निहित है; पद मिले अथवा न भी मिले परमार्थ सहयोग की भावना सदा रहनी चाहिए । राजनीति में भी कर्तव्य भाव से काम करने वाला ही सच्चा सेवक होता है । दूषित होती हुई राजनीति पर चर्चा करते हुए मुनिने कहा कि राजनीति पर धर्म का अंकुश नहीं होने से यह स्थिति पैदा हो रही है जो चिंतनीय है। विधायक कोठारी ने मुनि की बातों से सहमति जताते हुए कहा व्यक्ति का चिंतन सम्यक होना चाहिए। यदि उसकी सोच सही दिशा में है तो पूरा समाज आपका अनुसरण करेगा फिर कार्य कितना ही मुश्किल क्यों ना हो वह सरल हो जाएगा। आवश्यकता है व्यक्ति के चिंतन का रूपांतरण हो । इस संगोष्ठी में महासभा सदस्य घेवर बाबेल सभा के मंत्री रमेश हिरण वरिष्ठ श्रावक नवरत्न हिरण, गौ भक्त राजेश रांका , गोपाल झंवर, अनुराग कोठारी तथा महिला मंडल की कई सदस्याए उपस्थित रही जिसमें महिला मंडल अध्यक्ष सीमा बुलिया, सुधा रांका , सरोज भंडारी व अंजना रांका की उपस्थिति मुख्य थी। सभी सदस्यों ने विधायक कोठारी का स्वागत किया।

Tags

Next Story