कबराड़िया में सरकारी कुएँ से बार बार केबल चोरी, गांव में पेयजल संकट गहराया

कबराड़िया राकेश जोशी। कबराड़िया गांव में स्थित सरकारी कुएँ से केबल चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि नई केबल लगने के कुछ ही दिनों बाद उसे फिर से चोरी कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर को सरकारी कुएँ से केबल चोरी हो गई थी। इसके बाद ग्राम पंचायत की ओर से 26 दिसंबर को नई केबल लगवाई गई, ताकि गांव की पेयजल आपूर्ति बहाल हो सके। लेकिन 6 जनवरी की रात चोरों ने उसी कुएँ से केबल दोबारा चोरी कर ली।
केबल चोरी होने के कारण कुएँ की मोटर बंद पड़ी है, जिससे पूरे गांव में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बार बार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसी घटनाएं आगे भी होती रहेंगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि केबल चोरी करने वालों की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, साथ ही सरकारी कुएँ की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि गांव को पेयजल संकट से राहत मिल सके।
