भगवान राम के किरदारों का जीवंत मंचन 6 को, भाविप की शाखाएं लेगी शपथ

भगवान राम के किरदारों का जीवंत मंचन 6 को, भाविप की शाखाएं लेगी शपथ
X

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रेरणा से रामनवमी पर 6 अप्रैल रविवार को माधव गौशाला में दोपहर 3 बजे बाद भगवान राम के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक के किरदारों का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन लघु नाटिका के माध्यम से होगा। इससे पूर्व भीलवाड़ा शहर में सेवारत सभी सातों शाखाओ विवेकानंद, प्रताप, आज़ाद, सुभाष, शिवाजी, मीरा, भगत सिंह के वर्ष 2025-26 के नव निर्वाचित दायित्वधरियों एवं नवीन सदस्यों का शपथग्रहण समारोह गौ सेवा के साथ शुरू होगा। शहर समन्वयक श्याम कुमावत ने बताया कि गायो को सभी सदस्य अपने हाथों से लापसी खिलायेगे। लघु नाटिका मंचन कूडोज़ किड्ज़ स्कूल के बालक पेश करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत सांवलिया सेठ मंदिर में आरती होगी। कार्यक्रम अध्यक्ष मध्य प्रांत अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, मुख्य अतिथि समाजसेवी सतीश भदादा, विशिष्ट अतिथि उद्योग जगत के योगेश दत्त शर्मा, राधा किशन सोमानी रहेंगे। आशीर्वचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक प्रमुख सुरेश भाई का रहेगा।

Tags

Next Story