राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की प्रदेश स्तरीय मीडिया कार्यशाला में जिले के प्रतिनिधि पहुंचे

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की प्रदेश स्तरीय मीडिया कार्यशाला में जिले के प्रतिनिधि पहुंचे
X

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा)। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की प्रदेश स्तरीय मीडिया कार्यशाला में भाग लेने के लिए जिले से मीडिया प्रभारी व सह प्रभारी मंगलवार प्रातः सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिवसीय इस कार्यशाला में मीडिया प्रभारी रवि कुमार कोली (भीलवाड़ा), सह प्रभारी कैलाश चंद्र शर्मा (माण्डल), रमेश चंद्र वैष्णव (सहाड़ा) तथा शाहपुरा से मीडिया प्रभारी हनुमान प्रसाद शर्मा सहित चारों प्रतिनिधियों ने कार्यशाला में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

दो दिवसीय कार्यशाला में राज्य के विभिन्न जिलों से प्रभारी एवं सह प्रभारी भाग ले रहे हैं। संभागियों के पंजीयन के पश्चात मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद राष्ट्रगीत, सरस्वती वंदना एवं प्रार्थना सभा के आयोजन के साथ ही मीडिया कार्यशाला आरंभ हुई।

Tags

Next Story