आवासीय विद्यालय भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होते हैं शर्मा

आवासीय विद्यालय भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होते हैं  शर्मा
X

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) अभाव में जिंदगी जीने वाले परिवारों की बालिकाओं एवं दूर दराज क्षेत्र की ऐसी बालिकाऐं जिनको पढ़ाई के लिए उचित वातावरण ,स्थान व समय नहीं मिलता है ऐसी बालिकाओं के लिए इस प्रकार के आवासीय विद्यालय भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होते हैं ऐसे में बालक बालिकाओं को भी चाहिए कि वे यहां मन लगाकर पढ़ाई करें साथ ही यहां कार्यरत स्टाफ को भी चाहिए कि वे इन्हें घर की तरह वातावरण प्रदान कर उच्च शिक्षा प्रदान करने में सहयोग प्रदान करें । उक्त विचार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भगवानपुरा ब्लॉक मांडल में औचक निरीक्षण के दौरान व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि यहां बालिकाओं को स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन ,आवास एवं शिक्षण व्यवस्था बराबर मिलती है इसलिए विद्यार्थी भी मन लगाकर पढ़ाई करें इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र कुमार गग्गड़ एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कल्पना शर्मा ने कहा कि बालिकाओं को अच्छी शिक्षा , अच्छा वातावरण मिले इसी के साथ हरियालो राजस्थान के तहत किये जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम के तहत केवल पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उनकी देखरेख कर उन्हें बड़ा करना और उन्हें पोषित करना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है ऐसे में सभी बालिकाओं एवं कार्यरत स्टाफ को चाहिए कि वह प्रत्येक पौधे की रक्षा एवं सुरक्षा कर उन्हें बड़ा करने में सहयोग प्रदान करें ताकि वातावरण शुद्ध हो सके । निरीक्षण के दौरान डिजिटल लाइब्रेरी, किचन गार्डन , लॉन्ड्री मशीन, थ्री फेस ,डोरमेट्री एवं भोजन व्यवस्था का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये । साथ ही अधिकारियों के यहां पहुंचने पर पीईईओ एवं प्रधानाचार्य अमित पुरोहित ने सभी का स्वागत करते हुए विद्यालय गतिविधियों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की सभी गतिविधियों की जानकारी देते हुए आभार प्रकट किया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत के उप सरपंच पंकज शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा केजीबीवी परिसर में खाली पड़ी जगह पर पौधारोपण हेतु पीली मिट्टी डलवाने के आग्रह को स्वीकार करते हुए समस्या के समाधान का आश्वासन दिया । । निरीक्षण के दौरान केजीबीवी संस्था प्रधान संतरा मीणा वार्डन अंजना शर्मा, प्रियंका राठौड़ , सीमा भांबी, आशा शर्मा व उदी शर्मा समेत चौकीदार नाथुगिरी उपस्थित थे ।

Tags

Next Story