पहलवान विश्नोई का सीनियर इंडिया कैम्प के लिए चयन

पहलवान विश्नोई का सीनियर इंडिया कैम्प के लिए चयन
X


पुरकेशिव व्यायाम शाला पुर के पहलवान सुमित विश्नोई का भारतीय सीनियर कुश्ती प्रशिक्षण कैम्प के लिए चयन किया गया हे

कुश्ती कोच कल्याण विश्नोई ने बताया कि सुमित 1मई से 30 जून तक साई सेंटर लखनऊ में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर में भारतीय कुश्ती संघ के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा 2 माह तक कुश्ती के गुर सीखेगा

व्यायाम शाला के उस्ताद जगदीश विश्नोई और सभी पहलवानों ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी

Tags

Next Story