माहेश्वरी महिला संगठन की बैठक में बदलाव का संकल्प

भीलवाड़ा । दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की स्नेह सरिता श्रृंखलाबद्ध बैठक एवं पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन विजयनगर स्थित किंग्स आइलैंड वाटर पार्क में हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सीमा कोगटा ने कहा कि संगठन की असली शक्ति एकजुटता है और जब सभी बहनें संगठित होकर कार्य करेंगी तो समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अर्थमंत्री राजकुमार काल्या मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने जोधपुर में होने वाले आगामी अधिवेशन की जानकारी दी और अधिक से अधिक पंजीयन कराने का आग्रह किया। बैठक में संगठन की गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई।
📌 कार्यक्रम की प्रमुख झलकियां
दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत, स्वागत गीत प्रस्तुत किए पिंकी शारडा व गायत्री गग्गड ने।
पश्चिमांचल संयुक्त मंत्री शिखा भदादा ने अयोध्या यात्रा व सिद्धि संगम की जानकारी साझा की।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुंतल तोषनीवाल व अन्य पदाधिकारियों ने विचार रखे।
काल्या परिवार का विशेष सम्मान किया गया।
सभी जिलों व तहसीलों से आई महिलाओं ने वाटर पार्क में पिकनिक, खेल, नृत्य व हंसी-खुशी का आनंद लिया।
