कला को घर-घर पहुँचाने का संकल्प

भीलवाड़ा। नवदीप क्राफ्ट एक्सपो प्राइवेट लिमिटेड और दीपिका आर्ट अकादमी, भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में कला प्रदर्शनी रविवार से प्रारंभ हुई। यह प्रदर्शनी तवे पर चित्रकारी और भारत के पारंपरिक शिल्प को लेकर है। प्रदर्शनी के शुभारंभ के साथ ही नवदीप क्राफ्ट एक्सपो प्राइवेट लिमिटेड का भी उद्घाटन हुआ। इस प्रदर्शनी में भारत के हर कोने की अनोखी कला और शिल्प को प्रदर्शित किया जा रहा है।
नवदीप क्राफ्ट का उद्देश्य भारत की कला और शिल्प को देश और विदेश तक पहुँचाना है, ताकि देश के कलाकारों को पहचान और रोजगार दोनों मिल सके। प्रदर्शनी में राजस्थान की कावड़ फड़, मोलेला की मिट्टी की मूर्तियां, जयपुर की ब्लू पाटरी, पेपर माशे के मास्क और अन्य राज्यों की लोककलाओं को भी प्रदर्शित किया गया है।
नवदीप क्राफ्ट के नवीन पाराशर व दीपिका पाराशर ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस प्रदर्शनी के जरिए यह संदेश दिया जा रहा है कि भारत के हर छोटे-बड़े शहर और गली में ऐसी अनोखी कलाएं छुपी हैं जिन्हें सही मंच नहीं मिल पाता। नवदीप क्राफ्ट एक्सपो प्राइवेट लिमिटेड इसी काम में जुटा है ताकि ये कला और कलाकार दुनियां के हर कोने तक पहुँच सकें।
उन्होंने राजा रवि वर्मा का उदाहरण देते हुए बताया कि वे एक बड़े कलाकार थे, उनकी पेंटिंग्स बहुत महंगी होती थी, लेकिन उन्होंने प्रिंटिंग के जरिए उनकी कला को हर घर तक पहुँचाया। ठीक इसी तरह नवदीप क्राफ्ट का भी उद्देश्य है कि आम आदमी के घर तक भारत की सुंदर कलाकृति पहुँचे।
इस प्रयास से न केवल कलाकारों को रोजगार मिलेगा, बल्कि भारत की पुरानी और पारंपरिक कलाओं को भी नई पहचान मिलेगी।
यह प्रदर्शनी 27 जुलाई सुबह 11 से शाम 7 बजे तक तक दीपिका आर्ट एकेडमी शास्त्रीनगर में दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
नवदीप क्राफ्ट एक्सपो प्राइवेट लिमिटेड और दीपिका आर्ट अकादमी ने शहर के सभी कला प्रेमियों, कलाकरों और नागरिकों से प्रदर्शनी का अवलोकन कर कलाकारों को प्रोत्साहन देने की अपील की है।