पांच सौ पौधे लगाने का लिया संकल्प

पांच सौ पौधे लगाने का लिया संकल्प
X

भीलवाड़ा " प्रकृति ने हमे सब कुछ दिया है , हम भी कुछ लौटाने का प्रयास करें , सांसे हो‌रही है कम आओ पेड़ लगाए हम " इस भावना के साथ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब द्वारा राष्ट्रीय महासचिव अनिता सोडाणी एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन सोनी के नैतृत्व में क्लब की विभिन्न 132 जिला शाखाओं द्वारा 500 पौधे लगाकर उनकी पेड़ बनने तक परवरिश की जाएगी !

यह जानकारी देते हुए अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष डॉ. चेतना सुनील जागेटिया एवं जिला पर्यावरण सचिव एस्ट्रोलॉजर चेतना पुरूषोत्तम बसेर ने बताया कि इस पुण्य कार्य की शुरुआत रविवार 6 जुलाई सांय 5 बजे ईच्छापूर्ण बालाजी मन्दिर कुवाड़ा रोड़ भीलवाड़ा से होगी, जिसमें क्लब के सदस्य अपने हाथों से पौधा रोपण कर उनकी परवरिश की जिम्मेदारी लेंगे !

Next Story