सड़क नियमों के पालन के साथ हेलमेट लगाने का लिया संकल्प

X
By - vijay |29 Nov 2025 5:36 PM IST
भीलवाड़ा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुर में सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) तथा प्रधानाचार्य प्रेम शंकर जोशी द्वारा लगभग 251 छात्राओं को सड़क नियमों का पालन करने एवं वाहन चलाते समय अनिवार्य हेलमेट लगाने का संकल्प दिलाया। व्याख्याता लता परिहार ने यातायात संकेतो की जानकारी देते हुए छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों तथा चौराहो पर मुड़ने। लाल, हरी, पीली बत्ती के बारे में विस्तार से बतायातथा हेलमेट के महत्व को समझाया। इस अवसर पर अध्यापिका सावित्री वैष्णव, भावना शर्मा, संगीता व्यास, सपना बलाई आदि उपस्थित थे।
Tags
Next Story
