पूज्य म.सा. का 54वां जन्मोत्सव भीलवाड़ा में धूमधाम से मनाया जाएगा

भीलवाड़ा- वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक समिति महावीर भवन भीलवाड़ा शहर नाड़ी मोहल्ला चातुर्मास हेतु विराजित प्रेरणा स्रोत वितराग मुनि म.सा. ध्यान योगी आगम ज्ञात पूज्य विकसित मुनि म.सा. आदि ठाणा दो के पावन सानिध्य में 68 दिवसीय महामंगलकारी पैसठिया छन्द, णमोकार महामंत्र जाप पूर्णाहुति प्रसंग 76वां अमर संयम महोत्सव अहिंसा कलश चल समारोह,
ध्यान योगी आगम ज्ञात पूज्य विकसित मुनि म.सा.का 54 वां जन्मोत्सव भीलवाड़ा वस्त्र नगरी में मनाया जा रहा है,
समस्त कार्यक्रम में सकल वीरवाल जैन समाज दिनांक 14 सितंबर 2025 को भीलवाड़ा गुरुदेव के यहां मनाया जाएगा।
सकल वीरवाल जैन संघ गुरु दर्शन यात्रा अहिंसा नगर से बस भीलवाड़ा के लिए लगाई जाएगी जो गुरु दर्शन यात्रा बस के द्वारा चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा रवाना होगी।समस्त समाजजन आना चाहता है तो इसकी जानकारी प्रकाश विरवाल अहिंसा नगर ओछ्ड़ी चितौड़गढ़ से इस नम्बर पर कर सकता है 9460611923 ,9414619828 इन नम्बरो पर आप अपना नाम 12 सितंबर 2025 से पहले अपने नाम लिखवा सकता है।इस कार्यक्रम के संघ अध्यक्ष राजकुमार चित्तौड़गढ़, संघ महामंत्री
राजकुमार छोटी सादड़ी, संघ कोषाध्यक्ष अशोक कुमार जावद आदि है।
