लापरवाही का नतीजा: बीयर पीते दिखा गौवंश, लोगों में आक्रोश

लापरवाही का नतीजा: बीयर पीते दिखा गौवंश, लोगों में आक्रोश
X


भीलवाड़ा | आज सुबह कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि रीको थर्ड फेस में गौ माता और नंदी महाराज राजस्थान बेवरेजेज निगम लिमिटेड डिपो की लापरवाही बियर पी रहे है हम आश्चर्यचकित हो गए हैं और मौके पर विश्व हिंदू परिषद महानगर गौरक्षा प्रमुख राम पहुंचे,पहुंचने पर पता चला कि राजस्थान स्टेट बेवरेजेज निगम डिपो ( बियर ) के बाहर कल दोपहर को बियर की केने जो एक्सपायर डेट की थी उन्हें ऑफिस के बाहर ही सड़क पर डिस्पोज किया गया जिससे सारी बियर सड़क पर बह गई और पास स्थित लंबे से खड्डे में भर गई कल रात्रि और आज सुबह लगभग 50 गाय और नंदी द्वारा इस बियर को पिया गया आक्रोशित गौसेवको और वहां की जनता द्वारा विरोध दर्ज कराया गया ,संबंधित विभाग के अधिकारी और थाना प्रताप नगर के अधिकारियों मौके पर आए संबंधित विभाग के अधिकारी आए ओर उन्होंने गलती स्वीकारी और आज के बाद ऐसा नहीं होना बताया, गौसेवकों द्वारा बताया कि बियर की केन जो बाहर डिस्पोज की जा रही थी जो गलत हे उन्हें विभाग को अलग व्यवस्था कर डिस्पोज करनी चाहिए ओर सहमति बनने पर सफाई चालू कराई ।विभाग द्वारा बताया कि बाद में ऐसी गलती नहीं होगी ओर सभी को पाबंद किया जाएगा ओर आज के बाद ऐसा होता हे तो स्वयं विभाग जिम्मेदार हे ।मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता और श्री राम गौसेवा समिति के गौसेवक मौजूद रहे ।

Tags

Next Story