भीलवाड़ा में फुटकर व्यापारियों ने सड़क पर जलाए कपड़े, पुलिस ने कराया समझौता

भीलवाड़ा के मेन मार्केट में रविवार को सड़क किनारे कपड़ा बेचने वाले और दुकानदार आमने-सामने हो गए। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि फुटकर व्यापारी अतिक्रमण कर उनकी दुकानों और बाजार की राह में बाधा डाल रहे हैं।
इस पर विरोध स्वरूप फुटकर व्यापारी बीच सड़क पर अपने कपड़े जलाकर प्रदर्शन करने लगे। इससे बाजार में जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश देकर विवाद को शांत किया।
व्यापारी वर्ग का कहना था कि उन्हें केवल इतना चाहिए कि सड़क किनारे बैठे फुटकर व्यापारी अपने सामान को व्यवस्थित तरीके से रखें और अतिक्रमण न करें। वहीं, फुटकर व्यापारी कहते हैं कि वे सप्ताह में केवल रविवार को व्यापार करते हैं और माल व्यवस्थित तरीके से प्रदर्शित करना उनके लिए जरूरी है।
पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद दोनों पक्षों ने विवाद शांत किया, अतिक्रमण कम किया गया और बाजार का जाम खुलवाकर यातायात सुचारू किया गया।
