मासिक बैठक में सेवा कार्यों की समीक्षा व पदाधिकारियों का किया सम्मान

भीलवाड़ा -महावीर इंटरनेशनल मीरा केन्द्र की मासिक बोर्ड मीटिंग हाल ही में सम्पन्न हुई। बैठक में सचिव सुमन अग्रवाल द्वारा अक्टूबर माह में किए गए सेवा कार्यों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया और आगामी नवम्बर माह के लिए प्रस्तावित सेवा कार्यों की रूपरेखा भी साझा की गई।
मीटिंग का मुख्य आकर्षण महावीर इंटरनेशनल केंद्र के वर्ष 25-27 के लिए जोन व रीजन क्षेत्र में मीरा केन्द्र की विशिष्ट सदस्याओं के चयन पर उनका अभिनन्दन रहा। जिसमें मंजू खटवड़ गवर्नर काउंसिल सदस्य, जोन चेयरपर्सन चंद्रा रांका, जोन सचिव पुष्पा मेहता, जोन ई-चौपाल प्रभारी नीलू वागरानी, जोन नारी सशक्तिकरण प्रभारी मंजू बाफना, रीजन शिक्षा प्रभारी निशा सोनी, रीजन ई-चौपाल प्रभारी विजया चौधरी के चयनित होने पर अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना के नेतृत्व में अध्यक्ष विमला रांका द्वारा सभी मेम्बर्स को तिलक लगाकर उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
मीटिंग में बलवीर चोरड़िया, सुधा बुलिया, संतोष सिंघवी, रजनी जैन, संतोष जागेटिया, अनिता आर्य, उषा बियानी, पवन जीरावला, बसंता डांगी, उषा डोसी, सुशीला चौधरी सहित सभी सदस्याएं उपस्थित थी।
