रीको द्वारा भीलवाडा में स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में 331 औद्योगिक भूखंडों का प्रत्यक्ष आवंटन प्रारंभ

भीलवाडा । रीको द्वारा भीलवाडा में स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में 331 औद्योगिक भूखण्डों का प्रत्यक्ष आवंटन योजना (सातवाँ चरण) के माध्यम से आवंटन की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है।
रीको के वरि0 उपमहाप्रबन्धक एस.के.नेनावटी ने बताया की भीलवाडा में औद्योगिक क्षेत्र फतेहपुरा-समेलिया में 232 औद्योगिक भूखण्ड, औद्योगिक क्षेत्र करणपुरा में 42 औद्योगिक भूखण्ड, औद्योगिक क्षेत्र कान्याखेडी में 04 औद्योगिक भूखण्ड, औद्योगिक क्षेत्र उखलिया में 07 औद्योगिक भूखण्ड तथा औद्योगिक क्षेत्र पण्डेर (गुलाबपुरा), तहसील जहाजपुर में 17 औद्योगिक भूखण्ड आवंटन के लिए उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त प्रत्यक्ष भूखण्ड आवंटन योजना (सातवाँ चरण) के अन्तर्गत 03 नवीन औद्योगिक क्षेत्रों धुवालां, तहसील माण्डल में 14 औद्योगिक भूखण्ड, औद्योगिक क्षेत्र पीपलून्द, तहसील जहाजपुर में 06 औद्योगिक भूखण्ड तथा औद्योगिक क्षेत्र किडीमाल, तहसील करेडा में 07 औद्योगिक भूखण्ड आवंटन के लिए खोले गये है एवं औद्योगिक क्षेत्र फतेहपुरा-समेलिया में 02 लॉजिस्टिक भूखण्ड भी आवंटन के लिए उपलब्ध है।
राईजिंग राजस्थान के अन्तर्गत राज्य सरकार के साथ दिनांक 19.11.2025 तक एमओयू निष्पादन करने वाले निवेशक इस योजना में भूखण्ड आवंटन के लिए पात्र है एवं भूखण्ड का आवंटन एमओयू धारक के नाम पर ही जारी किया जायेगा।
इच्छुक निवेशक को ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से अमानत राशि 18 दिसंबर सायं 6.00 बजे तक जमा करानी होगी। एक भूखण्ड पर एक ही आवेदक होने पर सीधा आवंटन तथा एक से अधिक आवेदक होने पर ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया जायेगा।
इस योजना के तहत भूखण्ड देखने या आवेदन करने के लिये निवेशक ीजजचेरूध्ध्तपपबवण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर दिए गए क्पतमबज स्ंदक ।ससवजउमदज लिंक पर क्लिक करके या तपपबवमतचण्पदकनेजतपमेण्तंरेंजींदण्हवअण्पदध्क्पतमबज स्ंदक पर विजिट करके विस्तृत विवरण देख सकते है।
आवेदक को 25 प्रतिशत राशि का भुगतान जमा कराने के बाद शेष 75 प्रतिशत राशि का भुगतान 11 त्रैमासिक किश्तां में 8.50 प्रतिशत ब्याज के साथ या 120 दिनां के भीतर ब्याज रहित भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। 25 प्रतिशत राशि जमा कराते ही भूखण्ड का आवंटन पत्र एवं भूखण्ड का कब्जा निवेशक को प्रदान कर दिया जायेगा। आवंटी जिला उद्योग एवं वाणिज्यिक केन्द्र द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकते है।
