चांदी के सिक्कों की कीमतों में उछाल, 10 ग्राम सिक्का 1750 रुपए पार सोना चंडी में गिरावट

भीलवाड़ा हलचल दिवाली पर चांदी का सिक्का खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन इस बार यह परंपरा जेब पर भारी पड़ने वाली है। भीलवाड़ा सर्राफा बाजार में शनिवार को 10 ग्राम चांदी के पुराने सिक्के की कीमत 2200 रुपए पहुंच गई है। गत वर्ष यही सिक्का करीब 100 रुपए में मिल रहा था।
ज्वैलर्स के अनुसार शनिवार को चांदी का भाव गिर कर 1 लाख 65 हजार रुपए प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया। इस हिसाब से 10 ग्राम की कीमत लगभग1650पए बनती है। मेकिंग चार्ज, जीएसटी और अन्य टैक्स जुड़ने के बाद 10 ग्राम का सिक्का 1750 रुपए से अधिक में बिक रहा है। इसके बावजूद बाजार में खरीदारी जोर पकड़ रही है।
महंगी चांदी के बीच दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए **कम वजन वाले सिक्के भी बाजार में उतारे हैं**। 8 ग्राम का सिक्का उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे ग्राहक अपनी क्षमता के अनुसार खरीदारी कर सकें।
गत वर्ष 15 अक्टूबर 2024 को भीलवाड़ा सर्राफा में 10 ग्राम सिक्के की कीमत 900से 1100 रुपए के बीच थी। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी वस्तु की कीमत बढ़ने पर मुनाफाखोरी और जालसाजी भी बढ़ जाती है। धनतेरस पर चांदी के सिक्कों की मांग में तेजी के कारण बाजार में भीड़ बढ़ गई है। वही सोना 1 लाख 31 हजार रूपये तक गिर गई हे
**एचयूआईडी और हॉलमार्क देखकर ही खरीदें**
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की निदेशक ने लोगों से अपील की है कि धनतेरस और दिवाली पर सोने-चांदी के सिक्के और गहने **केवल हॉलमार्क और एचयूआईडी देखकर ही खरीदें**। उपभोक्ता बीआईएस के मोबाइल एप के जरिए तुरंत यह जांच सकते हैं कि सोना या चांदी उतनी ही शुद्धता का है जितना दावा किया जा रहा है।
बढ़ती कीमतों के बीच विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार धनतेरस पर खरीदारी का रिकॉर्ड टूट सकता है और चांदी के साथ सोने की भी बिक्री में जोरदार उछाल देखने को मिलेगा।
